25 जुलाई को हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,सामान भी किया जब्त - Police arrested thieves
सीधी के जमुई थाना इलाके में सानू और राहुल विवाह गांव में 25 जुलाई की रात एक घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एटीएम जरूरी कागजात सहित पैसे चुराकर फरार हो गऐ थे .
25 जुलाई को हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,सामान भी किया जब्त
सीधी पुलिस को आज आदतन चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है, 25 जुलाई की रात सानू और राहुल ने एक घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात ,एटीएम जरूरी कागजात सहित पैसे चुरा कर भाग गए थे. लेकिन भागते भागते आरोपी अपनी एक चप्पल वहीं छोड़ गया, जिससे पुलिस ने इसको आधार बनाकर खोजबीन की तो सानू और राहुल के नाम सामने आया, यह लोग आदतन अपराध करते रहे हैं.