सीधी। जिले में पिछले शनिवार को हुई महिला के साथ गैंगरेप की घटना के बाद महिला अभी भी रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. महिला की हालात अभी भी गंभीर बनी हुए है, वहीं सीधी पुलिस ने इस घिनोने कृत्य अंजाम देने वाले एक और पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सीधी के अमिलिया थाना इलाके में पिछले शनिवार को हुए महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अमानवीय व्यवहार को लेकर महिला का रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती है, जहां उसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है.
एक और आरोपी गिरफ्तार
इस घिनोने अपराध को लेकर जहां प्रदेश में आक्रोश की लहर है, वहीं सीधी पुलिस ने घटना के दूसरे दिन से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, वहीं इस मामले में कल सीधी पुलिस ने एक ओर आरोपी को पकड़ लिया है. अब तक इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर, सलाखों के पीछे डाल दिया है. वहीं आज इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुछ भी कहने से बच रहे है.
ऐसा दिया था घटना को अंजाम
जिन आरोपियों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है वो उसी गांव के रहने वाले है. जानकारी के मुताबिक, चार साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. उसके बाद से महिला अपने दो बच्चों के साथ झोपड़ी में दुकान चलाकर अपना गुजारा कर रही थी. शनिवार रात तीन युवकों ने महिला को आवाज देकर पानी मांगा. महिला ने पानी न होने की बात कही तो आरोपी झोपड़ी के टटिए को तोड़कर अंदर घुस गए. आरोपियों ने महिला के साथ दुराचार किया. दरिंदगी की हद तो तब हो गई जब दुराचार के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल दिया. जिससे रक्त स्त्राव होने के कारण वह बेहोश हो गई. उसके साथ में रहने वाली बहन ने ऑटो बुक कर अमिलिया थाना पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. उस समय उसकी छोटी बहन साथ में थी. लेकिन आसपास कोई बस्ती में नहीं थी जिसके चलते वह मदद की गुहार नहीं लगा पाई.
महिला की बहन ने पुलिस को दी थी मामले की जानकारी