मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर आरोपी, लोगों को बेचता था चोरी की कारें - thana incharge aditya pratap singh

सीधी पुलिस ने जिले में वाहन चोरों पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर कार चोर को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे राज्यों से चोरी की कारों के फर्जी कागजात बनवाकर लोगों को बेच देता था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 10, 2019, 10:19 AM IST

सीधी। शहर में पुलिस वाहन चोरों खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो महाराष्ट्र और दिल्ली से कारें चुराता था और सीधी में उनके फर्जी कागजात बनवाकर बेच देता था.

आरोपी आदित्य विश्वकर्मा एक गैरेज चलाता है, जिसमें वह महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी जगहों से चोरी की कारों को बेचता था. इसके लिए आरोपी ने शातिर तरीका अपनाया, जिसमें वह कारों के चेचिस नंबर बदल देता था, फिर उनके फर्जी कागजात बनवा लेता था. जिसके बाद गैरेज से कारों को बेच भी देता था.

पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की कारें शातिर तरीके से बेचकर लोगों को चूना लगा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने कार चोरी की बात कबूल कर ली है. साथ ही आरोपी के पास लोकल नंबर के कागजात कहां से आते थे, इसकी जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details