सीधी। साल 2019 के अलविदा करते ही नए साल का जश्न शुरू हो गया, सीधी जिले में लोगों ने नए साल का स्वागत किया और लोक संगीत की धुन पर पूरी रात नाचते गाते रहे और जैसी ही घड़ी में 12:00 बजे वैसे ही लोगों ने नए साल के आगाज पर केक काटकर खुशियां मनाई.
लोकगीतों की धुन पर साल 2020 का स्वागत - केक काटकर खुशीयां मनाई
पूरे देश में जहां 2020 के आगाज में लोग खुशी मना रहे हैं और सीधी में भी लोगों ने जमकर नाचते-गाते नए साल का स्वागत किया.
लोगो ने मनाया जश्न
नए साल की खुशी में बच्चे-बूढ़े और जवान सभी झूमते-गाते नजर आए और लोग एक दूसरे को 2020 के आगमन की बधाई देते नजर आये. पटाखे व आतिशबाजी कर लोगों ने खुशियां मनाई. लोगों का कहना है कि जिस तरह 2019 खुशी-खुशी बीत गया, उसी तरह 2020 भी लोगों के जीवन को खुशियों से भर दे, साथ ही समस्त देशवासियों को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.
Last Updated : Jan 1, 2020, 12:23 PM IST