मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरटीओ विभाग में दलालों का बोलबाला, लोग फर्जी लायसेंस के हो रहे शिकार - Direct news

सीधी जिले में जिला परिवहन विभाग में बैठे दलालों की वजह से वाहन चालक फर्जी लाइसेंस लेकर बेखौफ दौड़ रहे हैं. पता तब चलता है जब किसी हादसे के बाद बीमा कंपनी चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को फर्जी करार दे देते हैं.

People are becoming victims of fake licenses
लोग फर्जी लायसेंस के हो रहे शिकार

By

Published : Dec 26, 2019, 1:02 AM IST

सीधी। जिले में जिला परिवहन विभाग में बैठे दलालों की वजह से सड़क पर चलने वाले वाहन चालक फर्जी लाइसेंस लेकर बेखौफ दौड़ रहे हैं. पता तब चलता है जब किसी हादसे के बाद बीमा कंपनी चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को फर्जी करार दे देते हैं.

लोग फर्जी लायसेंस के हो रहे शिकार

विजय यादव नाम की एक वाहन चालक और उसका वाहन मालिक फर्जी लाइसेंस का शिकार होकर कोतवाली पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा है. पीड़ित का कहना है कि उसने 5 महीने पहले आरटीओ में मौजूद जितेंद्र द्विवेदी से 3500 रुपये देकर हैवी लाइसेंस बनवाया था. वाहन मालिक का कहना है कि हादसे के बाद वाहन चालक का लाइसेंस बीमा कंपनी जो हमने भेजा तो है फर्जी करा दे दिया गया. नेट पर भी सर्च किया गया तो फर्जी बता रहे हैं ऐसे में बीमा का क्लेम बीमा कंपनी नहीं देती है, इससे वाहन मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.

सीधी एएसपी अंजू लता का कहना है कि शिकायत आई है तथ्यों की बारीकी से जांच कराई जाएगी, जिसके बाद दोषी होने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details