सीधी। सीधी के हडबड़ो गांव में गुरूवार को प्रदेश सरकार की 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सुधार की आवश्यकता है, राज्य सरकार 40 प्रतिशत अनुदान देती है, लेकिन उसे मोदी सरकार कभी जनता के सामने नहीं बताती, राज्य सरकार इस राशि को 40 प्रतिशत से घटाकर 10 या 20 प्रतिशत करने पर विचार कर रही हैं.
सीधी : 'आप की सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में मंत्री कमलेश्वर पटेल ने की शिरकत - हडबड़ो गांव में गुरूवार को
सीधी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल पहुंचे, जहां मंत्री ने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा आवास का नाम बदल कर प्रधानमंत्री आवास कर दिया. जिसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती है ,40 प्रतिशत राशि राज्य शासन देती है, लेकिन भाजपा इसे कभी नहीं बताती,जिसमे सुधार की आवश्यकता है.
पटेल ने कहा कि भाजपा ने काम तो कुछ नही किया, सिर्फ नाम बदलने का काम किया है. राजीव गांधी विद्युत योजना को सौभाग्य योजना कर दिया, जिसमें कस्बे-मोहल्ले हर जगह बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमे भाजपा ने सिर्फ कही- कही खंबे गाड़ दिए है और भृष्टाचार कर करोड़ों रूपए अपनी जेब में भर लिए गए.
TAGGED:
हडबड़ो गांव में गुरूवार को