सीधी।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले आ रहे हैं. वहीं सीधी में स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन उनके बेड तक पहुंचाने के लिए एनएच विभाग के सहयोग से ऑक्सीजन सेंटर लानज कनेक्शन लगा रहा है. जिला अस्पताल में अब तक 51 बेड ऑक्सीजन पाइप लाइन द्वारा लगाए गए हैं. इसके साथ ही आगे और भी वार्डो में बैड ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाना प्रस्तावित है.
कोरोना संक्रमित मरीजों के बेड तक सीधे पहुंचेगी ऑक्सीजन, स्वास्थ्य विभाग की पहल - 51 बेड ऑक्सीजन पाइप लाइन
सीधी में स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन उनके बेड तक पहुंचाने के लिए एनएच विभाग के सहयोग से ऑक्सीजन सेंटर लाइज कनेक्शन लगा रहा है.
जिला अस्पताल सीधी
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे ने बताया कि आज उनका पाइप लाइन द्वारा मरीजों को ऑक्सीजन देने का सपना पूरा हुआ है. ऑक्सीजन हो जाने से हम अधिक से अधिक मरीजों की जान बचाने में कामयाब हो पाएंगे.