सीधी। जिले के पुलिस अधीक्षक की पहल पर पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को कोविड की वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है. अभी तक ऐसे 100 परिवारों तक मदद पहुंच चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक 90 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका हैं.
पुलिस परिवार के लगभग 90 प्रतिशत लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
सीधी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि अभी तक पुलिस परिवार के 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एक ही दिन में 100 परिवारों का टीका लगाया गया. शिविर में टीकाकरण करवाने आने वाले सदस्यों का सबसे पहले बीपी, पल्स और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है. चेक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करवाकर सोशल डिस्टेंसिंग को मद्देनजर रखते हुए वैक्सीनेशन करवाया जाता है. वैक्सीनेशन के बाद लगभग आधे घंटे रेस्ट करने और पीने के पानी की व्यवस्था की जाती है. जिन लोगों के पास आने-जाने के लिए साधन उपलब्ध नहीं थे उन्हें पुलिस विभाग की शासकीय बस से घर पहुंचाते हैं.