सीधी। सीधी लोकभा सीट के लिये 29 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले सीधी की क्या जनता जनप्रधिनियों के बारे में क्या सोचती है हमने जानने की कोशिश की है. बीजेपी सांसद रीति पाठक के कामकाज से यहां की जनता बेहद खफा है. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में रोजगार नहीं है. विकास काम सिर्फ 30 फीसदी हुआ है. लोगों का आरोप है कि रीति पाठक भ्रम फैलाकर वोट बैंक लेने की फिराक में हैं.
सीधी के मतदाता ऐसा सांसद चाहते हैं जो उनकी सभी समस्याएं खत्म कर दे, क्षेत्र में रोजगार लाये. हालांकि कुछ मतदाता मानते हैं की पिछले पांच सालों में सीधी की हालत सुधरी है. कुछ मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह को अच्छे प्रत्याशी के रूप में देखते हैं. मोदी का मैजिक अभी भी यहां बरकरार है.