मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो: सीधी की 'जंग' पर क्या है जनता की राय, क्या अभी भी बरकरार है मोदी मैजिक?

सीधी के मतदाता ऐसा सांसद चाहते हैं जो उनकी सभी समस्याएं खत्म कर दे, क्षेत्र में रोजगार लाये. हालांकि कुछ मतदाता मानते हैं की पिछले पांच सालों में सीधी की हालत सुधरी है.

मतदाताओं की राय

By

Published : Apr 26, 2019, 4:28 PM IST

सीधी। सीधी लोकभा सीट के लिये 29 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले सीधी की क्या जनता जनप्रधिनियों के बारे में क्या सोचती है हमने जानने की कोशिश की है. बीजेपी सांसद रीति पाठक के कामकाज से यहां की जनता बेहद खफा है. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में रोजगार नहीं है. विकास काम सिर्फ 30 फीसदी हुआ है. लोगों का आरोप है कि रीति पाठक भ्रम फैलाकर वोट बैंक लेने की फिराक में हैं.

सीधी की 'जंग' पर क्या है जनता की राय

सीधी के मतदाता ऐसा सांसद चाहते हैं जो उनकी सभी समस्याएं खत्म कर दे, क्षेत्र में रोजगार लाये. हालांकि कुछ मतदाता मानते हैं की पिछले पांच सालों में सीधी की हालत सुधरी है. कुछ मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह को अच्छे प्रत्याशी के रूप में देखते हैं. मोदी का मैजिक अभी भी यहां बरकरार है.

वर्तमान सांसद रीति पाठक के कामकाज पर मतदाताओं ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. लोगों का मानना है कि इस बार यहां बीजेपी-कांग्रेस में 50-50 का मुकाबला होगा. यहां के मतदाता एक बार फिर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.


सीधी से बीजेपी ने वर्तमान सांसद रीति पाठक जबकि कांग्रेस ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को चुनावी अखाड़े में उतारा है. रीति पाठक से सामने जहां अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है वहीं विधानसभा चुनाव हार चुके अजय सिंह की भी साख दांव पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details