सीधी। समय की बचत के लिए भी लोग अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है तो सावधान रहे, क्योंकि ऑनलाइन खरीदी कर रहे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. कोतवाली में एक मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन खरीदी करने वाले एक ग्राहक ठगी का शिकार हो गया.
सीधी में ऑनलाइन खरीदी कर रहा ग्राहक हुआ ठगी का शिकार, अकाउंट नंबर मांगकर उड़ाए पैसे - onlineshopping
समय की बचत के लिए भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. लेकिन अब ऑनलाइन खरीदी करने वाले ग्राहक भी ठगी का शिकार हो रहे हैं.
ऑनलाइन खरीददार हुआ ठगी का शिकार
सिटी कोतवाली इलाके की रहने वाली विजय लक्ष्मी साधु ने लाइफ लाइन नामक कंपनी से ऑनलाइन सामान खरीदा था. लेकिन उनके पास सामान नहीं पहुंचा. उन्होंने कंपनी में मामले की शिकायत की, जिसके बाद कंपनी के ही एक कर्मचारी ने विजय लक्ष्मी साहू का अकाउंट नंबर लेकर 8,100 रुपये की ठगी की. फरियादी ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज की है. पुलिस ने लाइफ लाइन नाम की कंपनी के खिलाफ धारा लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Last Updated : May 15, 2019, 12:04 PM IST