सीधी। सरकार भले ही गरीबों के उत्थान कई योजनाएं चलाने का दावा करे लेकिन गरीबों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. सीधी के धना गांव में रहने वाली एक बूढ़ी महिला को खाद्दान्न और पेशन तक नहीं मिल पा रही है, जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपनी मांग को लेकर महिला घिसटते हुए कलेक्टर के पास पहुंची. जहां कलेक्टर ने फूड अधिकारी को आदेश देने की बात कही है.
सरकारी सुविधाओं को तरस रहा दिव्यांग, कलेक्टर से लगाई गुहार - कलेक्ट्रेट आफिस
सीधी में सरकारी सुविधाओं का लाभ न मिल पाने से परेशान एक वृद्ध महिला विकलांग पैर होने के बाद भी घिसटते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची. वहीं कलेक्टर ने फूड अधिकारी को आदेश देकर खादान्न उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
सरकारी सुविधाएं नहीं मिलने से वृद्ध महिला लाचार, घिसटते पहुंची कलेक्टर के द्वार
दरअसल बूढ़ी महिला की उम्र 90 साल की हो चुकी है, जिससे उसके अंगूठे का प्रिंट राशन लेने वाली मशीन में नहीं आ पाता है. जिससे उसे राशन नहीं दिया जाता और न ही उसे पेंशन मिलती है. इससे मजबूर होकर महिला को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास आना पड़ा.
जिले में जब किसी बूढ़ी महिला को अपने अधिकार के लिए इस तरह से आना पड़े तो सरकार की सारी योजनाएं बेमानी लगती हैं. बहरहाल कलेक्टर ने इस मामले में फूड अधिकारी को आदेश देने की बात कही है. आदेश पर कितना अमल होता है यह तो समय बताएगा.