मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में भी रहा स्वतंत्रता दिवस का जश्न, तिंरगा यात्रा निकालकर वीर जवानों को युवाओं ने किया नमन - Tiranga Yatra in memory of martyrs

NSUI कार्यकर्तां ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया.जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया

शहीदों की याद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 15, 2019, 12:18 PM IST

सीधी। भारत आज आजादी की 73 वीं वर्षगांठ मना रहा है. पूरे देश में लोग शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस का त्योहार बडे़ ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीधी में भी एनएसयूआई ने एक तिरंगा यात्रा निकाली और वीर जवानों को याद किया.

शहीदों की याद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

तिंरगा यात्रा में शामिल युवा हाथ में तिंरगा लेकर चल रहे थे. युवाओं ने बताया कि वह हर साल इस दिन तिरंगा यात्रा निकालते हैं. यात्रा के दौरान देशभक्ति की धुन पर युवा थिरकते भी नजर आए. उन्होंने देश सेवा और देश प्रेम का संदेश दिया. सम्राट चौक से शुरू हुई तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गांधी चौक पर संपन्न हुई.

यात्रा निकालने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए. उन्हीं की वजह से हमें आजादी मिली. आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को सभी ने नमन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details