सीधी। विंध्य अंचल के सीधी जिले में आज भी ऐसे अनेक गांव हैं जहां लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए सालों से तरस रहे हैं. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं आज भी मयस्सर नहीं हो सकी हैं. सीधी जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूर बसे भाटा पंचायत के वाशिंदे आज भी इन सुविधाओं से महरुम है. ग्रामीण शासन और प्रशासन से गुहार लगाकर धक गए हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती.
भाटा गांव के वाशिंदे एक बार फिर अपनी गुहार लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है. आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी ग्रामीण विकास की बाट जोह रहे है. लेकिन ये भाटा पंचायत से विकास कोसो दूर है. ग्रामीणों की माने तो न तो गांव में बिजली है, न सड़क कभी कोई ग्रामीण रात में बीमार हो जाये तो उसे खाट पर रख कर नाला पार करना पड़ता है.