सीधी। चुरहट गांव के लोगों ने NH- 39 बाईपास सड़क निर्माण का ठेका ली हुई कंपनी की शिकायत जिला कलेक्टर से की है. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी गलत तरीके से कहीं भी अवैध उत्खनन कर रही है. लोगों का आरोप है कि कम्पनी गांव के पुराना तालाब की मिट्टी निकालकर इसे गहरा बना रही है, जिसके परिणाम आने वाले समय में जानलेवा हो सकते हैं. शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. इलाके के लोगों का आरोप है कि दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में बीजेपी के एक बड़े नेता के शेयर्स हैं, इस वजह से पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करने से बचती है.
⦁ सीधी के चुरहट में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी एनएच 39 बाईपास का निर्माण कर रही है.
⦁ चुरहट गांव के लोगों ने अवैध उत्खनन को लेकर कम्पनी की शिकायत जिला कलेक्टर से की है.