सीधी। जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की जलकर मौत हो गई. मृत महिला के दादा का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना करने पर पति ने उनकी पोती को जिंदा जला दिया. दाद की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है.
नवविवाहिता की जलने से मौत, दादा ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप - दहेज के लालच
सीधी में एक नवविवाहिता की जलकर मौत हो गई. मृतक महिला के दादा का कहना है कि दहेज ना देने के चलते पति ने उनकी पोती को जिंदा जला दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला की शादी इसी साल 15 मई को हुई थी. महिला के दादा का कहना है कि शादी के दहेज में एक लाख की रकम देने ना बाकी रह गया था. जिसके लिए महिला के ससुराल वाले उसे परेशान किया करते थे. वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि खाना बनाते समय नवविवाहिता आग की चपेट में आ गई थी. जिससे वह बुरी तरीके से जल गई और उसकी मौत हो गई. वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज के लिए प्रताड़ना कर आग के हवाले किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.