सीधी।जिले के मझौली ब्लॉक में एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया. वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि दहेज प्रताड़ना के चलते नवविवाहिता ने यह कदम उठाया होगा.
नवविवाहिता ने आग लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Woman set herself on fire
सीधी के मझौली थाना क्षेत्र में एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला नवविवाहिता थी, जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा हो सकता है.
मामला मझौली ब्लॉक के भैंसताल गांव का है, जहां नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते आग लगा ली. युवती का शरीर 90 फीसदी से अधिक झुलस चुका था. बताया जा रहा है कि चुवाही निवासी युवती का विवाह तीन साल पहले भैंसताल निवासी पंकज बैगा के साथ हुआ था. बीती रात करीब दो बजे नवविवाहिता ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहरहाल महिला ने खुदकुशी क्यों की है, अभी पता नहीं चल पाया है. मझौली पुलिस पूरी जांच में जुटी हुई है. मृतिका नवविवाहिता थी, जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा हो सकता है. जिसे लेकर पुलिस को गंभीरता से जांच करने में जुट गई है.