सीधी। जिले में बिजली विभाग रामपुर नैकिन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां आवेदक को घरेलू कनेक्शन देने की बजाए पंप का कनेक्शन दे दिया. जब आवेदक ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की विभाग के अधिकारियों ने शिकायकर्ता के घर का कनेक्शन काट दिया.
विद्युत वितरण केंद्र रामपुर नैकिन की लापरवाही एक बार फिर सामने आ गई है. जहां पर एक आवेदक ने घर के कनेक्शन के लिए कनेक्शन की मांग की थी. आवेदक को घरेलू कनेक्शन देने के बजाए उसे पंप का कनेक्शन दे दिया गया. जबकि शिकायतकर्ता के पास बोरवेल तक नहीं है. आवेदक ने कई बार विद्युत वितरण केंद्र जाकर अधिकारियों से मुलाकात की. लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी, उलटा कनेक्शन काट दिया. अब न्याय पाने के लिए फरियादी भटक रहा है.