मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र, पूजा-पाठ करने जुटने लगी भीड़ - center of faith

सीधी में जिला पंचायत कार्यालय के सामने लगे नीम के पेड़ पर 15 दिनों से दूध जैसा तरल पदार्थ बाहर निकल रहा है. जिसे देखकर लोगों ने चमत्कार मान लिया और पूजा-पाठ हवन शुरू कर दिया है.

neem-tree-becomes-the-center-of-faith
नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र

By

Published : Feb 9, 2020, 11:29 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:54 PM IST

सीधी। जिले में पिछले 15 दिनों से जिला पंचायत कार्यालय के सामने लगे नीम के पेड़ पर दूध जैसा तरल पदार्थ बाहर निकल रहा है. लोगों ने इसे चमत्कार मान लिया और नीम के पेड़ पर देवी शक्ति मानते हुए पूजा पाठ हवन शुरू कर दिया. वहीं कुछ पढ़े-लिखे लोग इसे सामान्य घटना मान रहे हैं.

नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र

सीधी जिला पंचायत के सामने लगा नीम का पेड़ अब लोगों के लिए एक आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. नीम के पेड़ पर निकल रहे दूध जैसे तरल पदार्थ को देखकर लोग मान रहे हैं कि यह किसी देवी शक्ति का चमत्कार है. जिसे लेकर नीम के पेड़ के नीचे लोगों ने अब पूजा पाठ हवन शुरू कर दिया है. पेड़ पर नारियल बांधकर मन्नतें मांग रहे हैं. यहां तक कि लेटकर नीम के पेड़ की परिक्रमा कर रहे हैं. लोगों की आस्था देखकर कुछ लोगों से जब पूछा गया तो कहने लगे कि नीम के पेड़ पर देवी का वास होता है. यह किसी देवी के चमत्कार हैं जो कई दिनों से नीम के पेड़ पर दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है.

नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र

इस मामले में सीधी एसडीएम का कहना है कि नीम पर लोगों की आस्था है. यह लोगों का व्यक्तिगत मामला है फिर भी यदि कोई शांति भंग जैसे हालात नजर आते हैं तो उस पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. बहरहाल नीम के पेड़ पर निकल रहे दूध जैसे तरल पदार्थ की घटना पहले भी अनेक जगह पर सामने आ चुकी है. भारत आस्था वालों का देश है. जहां हर एक चमत्कारी घटना को आस्था मान लेते हैं और पूजा पाठ कर मन्नतें मांगने लगते हैं.

Last Updated : Feb 9, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details