मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले पति से पीड़ित मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से रचाई शादी, जिंदगी भर साथ निभाने का किया वादा - राबिया ने की हिंदू लड़के से शादी

सीधी में दो धर्म के युवक-युवती शादी रचाकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. राबिया ने सूर्यप्रकाश शर्मा से गायत्री मंदिर में शादी कर ली. राबिया पहले पति से प्रताड़ित हो गई थी, जिसके बाद सूर्यप्रकाश ने उसे सहारा दिया.

Rabia married a Hindu boy
राबिया ने की हिंदू लड़के से शादी

By

Published : Jun 20, 2020, 10:13 AM IST

सीधी।जिले में पहली बार दो अलग-अलग धर्म के युवक और युवती ने गायत्री मंदिर से शादी रचाई है. शिव सेना के साथ पहुंचे दोनों दूल्हा ओर दुल्हन ने एक दूसरे को जय माला पहनाकर साथ जीने और मरने की कसम खाई. राबिया और सूर्यप्रकाश शर्मा आज एक दूसरे के साथ अटूट बंधन में बंध गए हैं. सूर्य प्रकाश ने राबिया की मांग में सिंदूर भरकर सहारा दिया है. दरअसल राबिया की शादी पहले मुस्लिम समाज में हुई थी.

राबिया ने की हिंदू लड़के से शादी

पहले पति से उसका एक बच्चा भी है, लेकिन पति की प्रताड़ना और मायके वालों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते राबिया परेशान हो गई. राबिया ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. पति राबिया को एक दिन अधमरा छोड़कर भाग गया था, तब सूर्यप्रकाश ने उसे सहारा दिया. राबिया ने आज हिंदू धर्म अपनाकर सूर्यप्रकाश शर्मा से शादी कर ली है.

गायत्री मंदिर में शादी के बाद राबिया अब प्रियंका शर्मा बन गई हैं. बता दें कि पीड़ित राबिया ने मदद मांगी थी, जिसके बाद शिवसेना ने अहम भूमिका निभाते हुए दो लोगों की शादी करवाई, शादी होने के बाद दोनों काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details