सिंगरौली।जिले में रफ्तार का कहर जारी है. एक बार फिर सिंगरौली जिले में एक भीषण हादसा हो गया है. मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी मुख्य मार्ग पर ट्रेलर वाहन और स्कॉर्पियो में सीधी भिड़ंत हो गई. जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और दो अन्य को चोटें आई हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
MP Singrauli Road Accident: स्कॉर्पियो व ट्रेलर की भिड़ंत में 3 लोग घायल, हादसे की वजह तेज रफ्तार - Scorpio and trailer clash IN singrauli
सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. इसमें स्कॉर्पियो ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है.
हाई स्पीड के कारण हादसा:ये हादसा गोरबी बाजार के समीप हुआ. हादसे के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो अत्यधिक तेज रफ्तार में थी. जिसके कारण स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार तीन घायलों को एंबुलेंस की मदद से नेहरू अस्पताल जयंत ले जाकर भर्ती कराया है. स्कॉर्पियो की ड्राइवर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.
फरार ट्रेलर चालक की तलाश:वहीं इस हादसे के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया "हादसा बहुत खतरनाक था. लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. अभी चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है."