सीधी।सड़क हादसे के बारे में जमोडी पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम बघवारी का रहने वाला था. जिसका नाम राजेश भुजवा उम्र 27 वर्ष था. वह सीधी से बघवारी की तरफ अपने घर जा रहा था. तभी वह हादसे का शिकार हो गया. जमोडी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा के अनुसार ट्रक क्रमांक Gj12 bx 8087 था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
MP Sidhi Road Accident : सोनवर्षा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत - सड़क हादसे में एक की मौत
सीधी जिले के सोनवर्षा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने ऑटो को भीषण टक्कर मारी. इससे ऑटो सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पास के ही कुछ लोगों ने उसे ऑटो से निकालने का प्रयास किया लेकिन जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते, तब तक उसकी जान चली गई. (MP Sidhi Road Accident) (Speeding truck hit auto) (Road Accident one dead)
तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
Betul Accident बाइक को कुचलकर अनियंत्रित ट्रक क्रेन में घुसा, ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह जख्मी
ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार :पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वाहन को थाने में खड़ा कर लिया है. साथ ही पुलिस दूसरे एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है. उल्लेखनीय है कि सीधी जिले में हाइवे पर होने वाले सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं. तेज स्पीड इसका कारण है. साथ ही लोग ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करते.
Last Updated : Oct 28, 2022, 3:13 PM IST