सीधी।सांसद रीती पाठक के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए हवन का आयोजन किया. संजय गांधी महाविद्यालय में हुए अनोखे विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए. गौरतलब है कि पिछले 1 महीने से संजय गांधी महाविद्यालय में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं. यहां तक कि गर्ल्स टॉयलेट में सीधी प्रशासन ने ईवीएम को रख दिया है. साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए दो गार्डों को तैनात कर दिया है.
छात्राओं को हो रही परेशानी :छात्रों का आरोप है कि इस वजह से लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर पहले भी आंदोलन हो चुके हैं. एनएसयूआई ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इसके लिए कार्रवाई की मांग की थी. तहसीलदार ने दो दिन का समय भी दिया था. तहसीलदार सौरव मिश्रा ने कहा था कि 2 दिन के अंदर इन मशीनों को या तो हटा लिया जाएगा या तो लड़कियों के लिए कुछ अलग से व्यवस्था कर दी जाएगी, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया.