सीधी।जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र शिवपुरवा की युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में धान के खेत में पाई गई. जहां ग्रामीणों द्वारा सीधी कोतवाली पुलिस और बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह को जानकारी दी गई. जानकारी पाते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई. वहीं आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इस घटना को सुनकर देखने पहुंच रहे हैं, जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
गले में दुपट्टा से सस्पेंस बढ़ा :ग्रामीण राधेश्याम ने बताया कि शिवपुरवा निवासी मृतका रानी साहू पिता ज़ालिम साहू उम्र 18 वर्ष की खेत में लाश मिली है. वहीं मृतका के पिता का कहना है कि मेरी बेटी रोजाना की तरह खेत में घास काटने गई हुई थी. जहां खेत में पहुंचने के बाद जब कुछ देर तक वह नहीं आई तो उसे पिता और कुछ लोग ढूंढने गए. उन्होंने देखा कि वहां उसकी बेटी की लाश पड़ी हुई है. मृतका के गले में दुपट्टे से लगा हुआ है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे फांसी का फंदा हो और धान के खेत में पड़ी हुई है.