मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sidhi : घास काटने खेत पर गई युवती का शव संदिग्ध परिस्थितिओ में मिला, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच - गले में दुपट्टा से सस्पेंस बढ़ा

सीधी जिले के एक गांव में घास काटने खेत पर गई युवती का शव संदिग्ध परिस्थितिओ में मिला. घटना ग्राम शिवपुरवा की है. इससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है. हर एंगल से मामले की तफ्तीश पुलिस कर रही है. पुलिस ने परिजनों के बयान भी लिए हैं. (MP Sidhi Girl body found) (Body found suspicious circumstances) (police investigating every angle)

MP Sidhi Girl body found
घास काटने खेत पर गई युवती का शव संदिग्ध परिस्थितिओ में मिला

By

Published : Nov 4, 2022, 8:06 PM IST

सीधी।जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र शिवपुरवा की युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में धान के खेत में पाई गई. जहां ग्रामीणों द्वारा सीधी कोतवाली पुलिस और बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह को जानकारी दी गई. जानकारी पाते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई. वहीं आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इस घटना को सुनकर देखने पहुंच रहे हैं, जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

गले में दुपट्टा से सस्पेंस बढ़ा :ग्रामीण राधेश्याम ने बताया कि शिवपुरवा निवासी मृतका रानी साहू पिता ज़ालिम साहू उम्र 18 वर्ष की खेत में लाश मिली है. वहीं मृतका के पिता का कहना है कि मेरी बेटी रोजाना की तरह खेत में घास काटने गई हुई थी. जहां खेत में पहुंचने के बाद जब कुछ देर तक वह नहीं आई तो उसे पिता और कुछ लोग ढूंढने गए. उन्होंने देखा कि वहां उसकी बेटी की लाश पड़ी हुई है. मृतका के गले में दुपट्टे से लगा हुआ है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे फांसी का फंदा हो और धान के खेत में पड़ी हुई है.

चार दिन से गायब छात्रा का खेतों में मिला शव, परिजनों ने चक्काजाम कर घंटों मचाया हंगामा

कई कयास लगा रहे लोग :लोगों द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.वहीं थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह ने बताया कि अभी इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है. हमें दोपहर ही एक लड़की की लाश मिलने की सूचना मिली थी. जहां हम तत्काल मौके पर पहुंचे हैं और विवेचना का कार्य कर रहे हैं. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. (MP Sidhi Girl body found) (Body found suspicious circumstances) (police investigating every angle)

ABOUT THE AUTHOR

...view details