सीधी।पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की लोकप्रियता अभी भी है. उन्हें देखने के लिए सीधी जिलेभर से लोग प्रदर्शन में शामिल हुए. 50 किलोमीटर से दूर लोग आए और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. भीड़ को देखते हुए सीधी एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी थी. पुलिस वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. कोई भी अनहोनी घटी घटना ना हो, जिसके लिए पुलिस तैनात दिखी.
MP Sidhi Congress Protest पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में तहसील का घेराव, सैकड़ों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्ता - अजय सिंह के नेतृत्व में तहसील का घेराव
सीधी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रामपुर नैकिन तहसील घेराव किया गया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह की अगुवाई में हजारों लोगों ने तहसील का घेराव किया. महंगाई, बेरोजगारी, घूसखोरी जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाया गया. सैकड़ों लोगों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष के हाथों से कांग्रेस की सदस्यता ली. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कई ग्राम पंचायतों से लोग आए. MP Sidhi news, Congress Leader Ajay Singh, Ajay Singh protest, People Congress membership
महंगाई पर बोले अजय सिंह :इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने निशाना साधते हुए कहा है कि इस समय रामपुर नैकिन के हालात ये हो चुके हैं कि बिना चढ़ावे के यहां कोई कार्य नहीं होता. घूसखोरी और कमीशनखोरी हर समय चढ़कर बोल रही है. कोई भी काम करवाने के लिए आपको कमीशन देना पड़ता है. उन्होंने कहा कि तेल आसमान छू रहा है. पहले हम जाया करते थे तो लोग हमें मगौड़ी खिलाया करते थे लेकिन अब किचन से आवाज आती है कि तेल ही नहीं है.महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी की थाली से तेल गायब हो गया है. MP Sidhi news, Congress Leader Ajay Singh, Ajay Singh protest, People Congress membership