मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sidhi : घरेलू कलह में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी - घरेलू कलह में जान दी

पति- पत्नी की मामूली नोकझोंक के चलते एक महिला ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा लिया. मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तितली का है. 20 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने मामूली बात को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अमिलिया पुलिस पहुंची. (Domestic dispute newlywed suicide) (Police engaged investigation)

Domestic dispute newlywed suicide
घरेलू कलह में नवविवाहित ने फांसी लगाकर जान दी

By

Published : Nov 3, 2022, 4:54 PM IST

सीधी।सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तितली में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. रानी साहू पति रमेश साहू उम्र 20 वर्ष ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि फांसी लगाने का कारण अभी तक अज्ञात है. परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस ने निरीक्षण किया. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ भी तथ्य सामने नहीं आए हैं. हम दूसरे एंगल से भी जांच कर रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर में इंटीरियर डिजाइनर महिला ने पंखे पर दुपट्टे से फंदा बनाया और झूल गई, देखें सुसाइड का Video

छोटे-मोटे विवाद बने आत्महत्या का कारण :वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया है कि आपस में छोटे-मोटे विवाद होते हैं, जो कि हर घर में हो रहे हैं. पति- पत्नी में कभी-कभार झगड़े हो जाए करते थे. लेकिन ऐसा बड़ा झगड़ा किसी भी दिन नहीं हुआ था. शायद झगड़े की वजह से उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पति के अलावा परिजनों के बयान लिए हैं. (Domestic dispute newlywed suicide) (Police engaged investigation)

ABOUT THE AUTHOR

...view details