सीधी।सीईओ ने बताया कि बालकदास साकेत सचिव मवई तथा सत्यदेव सिंह सचिव सुकवारी मझारी को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मनोज साहू रोजगार सहायक मवई, दिलीप सिंह रोजगार सहायक पिपरोहर की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना जैसे कामों की समीक्षा की गई.
समीक्षा बैठक में पहुंचे रोजगार सहायकों के पति : समीक्षा बैठक के दौरान कई ग्राम पंचायतों के महिला सचिव तथा रोजगार सहायक बिना किसी उचित कारण के अनुपस्थित पाये गए व कई सचिव व रोजगार सहायकों के पति समीक्षा बैठक में शामिल होने आए. इसकी सूचना सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे को जैसे ही लगी तो उन्होंने फटकार लगाई.