मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sidhi : युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के जिम्मेदार आरोपियों के घर चला बुलडोजर - आरोपियों के घर चला बुलडोजर

सीधी जिले में 6 अक्टूबर को हुई घटना को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौआ अंतर्गत ग्राम अर्जुन नगर में मनचले से परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद परिजनों ने चक्काजाम आंदोलन कर दिया था. वहीं आरोपी युवक एवं उसके पिता को बहरी पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. अब आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला है. (Bulldozer action accused house) (Girl commit suicide)

Bulldozer action accused house
आरोपियों के घर चला बुलडोजर

By

Published : Oct 13, 2022, 4:45 PM IST

सीधी।आरोपियों के घर गिराने के दौरान पुलिस प्रशासन एवं राजस्व का अमला मौजूद रहा. बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि बबलू साकेत, उसके पिता मोतीलाल साकेत दोनों उस लड़की को परेशान करते थे. इसकी वजह से तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दे दिए.

महिला को पीटकर गांव में अर्धनग्न घुमाने के आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर

अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई :कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन ने मोतीलाल साकेत के घर को ढहा दिया. यह कार्रवाई इसलिए की गई है ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में डर पैदा हो. कलेक्टर ने साफ कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ ही अवैध मकान भी गिराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details