सीधी।गुजरात के कच्छ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत हो गई. (Gujarat Accident News) प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्छ जिले के खावड़ा में 23 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार समय तकरीबन 7 से 8 बजे के आसपास मिट्टी के खदान में खुदाई का कार्य हो रहा था. एक जेसीबी ऑपरेटर एवं दो अन्य कर्मचारी कार्य कर रहे थे, इसी दौरान अचानक मिट्टी की खदान धंसने से तीनों की दबने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
कई मजदूरों के दबे होने की आशंका:एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "सिहावल विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों से मजदूरी करने गए 16 और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, इसी के साथ अभी भी स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
इनकी हुई मौत:वहीं तीनों मृतकों में से दो मृतक ज्ञानेंद्र प्रसाद कोल निवासी ग्राम बल्हया और अशोक कुमार पटेल निवासी ग्राम देवगांव तहसील सिहावल जिला सीधी एवं एक अन्य मृतक जयसिंह निवासी ग्राम पिपराही थाना हनुमना जिला रीवा के रूप में पहचान हुई है. (MP Sidhi 3 laborers died)
डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में 2 मेडिकल छात्रों की मौत
पूर्व पंचायत मंत्री ने जताया दुख:इस दुखद घटना को लेकर सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने दुख प्रकट किया है तथा सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट कर कहा कि, "गुजरात के कच्छ में मिट्टी की खदान धंसने से सीधी जिले के तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत से बहुत दुख हुआ. सिहावल विधानसभा निवासी श्रमिक अशोक कुमार पटेल, ग्राम देवगांव, ज्ञानेंद्र प्रसाद कोल ग्राम बल्हया सहित अन्य एक की मौत मौके पर हुई. मुख्यमंत्री जी तीनों मजदूर भाइयों के परिजनों को आर्थिक सहायता व आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का कष्ट करें. ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को साहस प्रदान करें, ॐ शांति."