रीवा। सीधी जिले के बड़खरा गांव के समीप मोहनिया टनल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 14 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें सीधी जिले के चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए शिवराज सरकार ने सहायता राशि की घोषणा की है. घटना शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे की है, जब सतना जिले में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होकर लोग अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया टनल के समीप नाश्ते के लिए रुकी बसों को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मौके पर खड़ी तीन बसें हादसे का शिकार हो गईं.
एक के बाद एक 3 बसें हुईं हादसे का शिकार: सीधी से बसों में भरकर यात्रियों को सतना जिले में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाया गया था, इसके बाद कार्यक्रम खत्म होते ही यात्रियों को लेकर बसें सतना से वापस रवाना हुई. बस रीवा से होते हुए सीधी जा रही थी. इस दौरान सीधी जिले के मोहनिया टनल के पास पहुंचते ही सभी यात्रियों के नाश्ता के लिए बसों को रोका गया. तभी रीवा की ओर से आ रहे एक ट्रक का टायर फट गया, जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर टनल के पास खड़ी एक बस में टकरा गया. इस टक्कर की वजह से एक के बाद एक वहां खड़ी हुई 3 बसों की आपस में टक्कर हुई, इस टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया और इसमें तकरीबन 14 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं, वहीं घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मामूली घायल हुए लोगों में से कुछ को सीधी जिले की चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तो कुछ को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.