सीधी। जम्मू कश्मीर राज्य में आर्टिकल 370 और 35A हटाए जाने को लेकर एक ओर पूरा देश जश्न मना रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद रीति पाठक ने बीजेपी के इस कदम को एतिहासिक बताते हुए कहा कि अब देश का विकास होगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद पर लगाम लगेगी.
आर्टिकल 370 हटाए जाने पर बोलीं सांसद रीति पाठक,कहा-ये ऐतिहासिक कदम अब राज्य में होगा विकास - Home Minister Amit Shah
सीधी-सिंगरौली से बीजेपी सांसद रीति पाठक ने पार्टी के इस कदम को ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि अब राज्य में विकास होगा.
सांसद रीती पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि धारा 370 और 35A हट जाने से जम्मू कश्मीर का विकास होगा. इसके साथ ही आतंकवाद का जड़ से खत्मा होगा. उन्होंने कहा कि मैं इस निर्णय में मैं सहभागी थी इस लिए मैं क्षेत्र की जनता तो धन्यवाद देती हूं.
आर्टीकल हट जाने से देश का हर नागरिक खुश होगा और ऐसा कोई नागरिक नहीं है जो इस निर्णय से नाखुश हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कदम हमेशा गोपनीय रहता है. सांसद ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पड़ोसी देश बौखला गया है. जो समझौता एक्सप्रेस और बस सेवा को बंद करने में अपनी जीत समझता है.