मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडी शर्मा को बधाई देने के बाद सांसद रीति पाठक ने प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सीधी सांसद रीति पाठक प्रदेश के नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष को बधाई देने जिला कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

MP Reeti Pathak reaches sidhi BJP office
सीधी बीजेपी कार्यालय पहुंची सांसद रीति पाठक

By

Published : Feb 16, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 8:05 PM IST

सीधी। बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बधाई देने जिला बीजेपी कार्यालय पहुंची सांसद रीति पाठक ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है, रीति पाठक ने कहा कि हमारे क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में आतंक और भय जैसा माहौल बन गया है. यही अंतर है बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों में.

सीधी बीजेपी कार्यालय पहुंची सांसद रीति पाठक

रीति पाठक ने अवैध रेत खनन पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि रेत खदानों को लेकर अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता ही कह रहे हैं कि 5 लाख पिछले कलेक्टर को देना पड़ता था, अब 5 लाख मंत्री को देना पड़ता है. अवैध खनन पर लेन-देन की बात खुलेआम होती है, जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. जिसका विरोध बीजेपी आंदोलन के रूप में करती आई है.

सिहावल में महिला से रिश्वत मांगने के मामले में सांसद ने कहा कि महिला रिश्वत नहीं दे सकी तो अधिकारियों ने उसकी भैंस ही बांध ली. जब कवरेज करने मीडिया पहुंची तो पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया. इससे जाहिर होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी निरंकुश हो चुकी है. सीधी जिले में कानून व्यवस्था चौपट है, अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है. अवैध खनन में इजाफा हो रहा है और कवरेज करने पर मीडिया को धमकी मिलती है, जिससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस राज में प्रशासनिक अमला पूरी तरह से निरंकुश हो चुका है, जिसे सुधारने की जरूरत है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details