सीधी।जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक सरपंच ने चुनाव जीता और उसके बाद उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल ग्राम पंचायत बोकरो में सरपंच का चुनाव बीते 13 जून को समाप्त हो गया था. जिसका परिणाम शनिवार यानी 17 जून को आया था, जिसमें सीता सिंह विजयी हुई. चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस पूरे गांव में निकाला गया. इस दौरान जब वह आखरी छोर में बाबूलाल यादव पूर्व सरपंच के घर के पास पहुंचा तो करीब 100 की संख्या में हथियारबंद लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया है. जिसकी वजह से 13 लोग घायल हो गए हैं तो वहीं कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
MP Sarpanch By Election 2023: बोकरो में सरपंच उपचुनाव जीतने पर हुआ बवाल, 100 लोगों ने मिलकर 50 लोगों को बुरी तरह पीटा, कई घायल - Bokaro Sarpanch By Election 2023
सीधी के बोकरो में सीता सिंह सरपंच उपचुनाव जीतने पर बवाल हो गया. 100 लोगों ने मिलकर 50 लोगों को बुरी तरह से पीटा और 13 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस इस मामले जांच पड़ताल कर रही है. (Bokaro Sarpanch Bye Election 2023 )
यह भी पढ़ें
- Burhanpur Councilor by-election: शाहपुर के पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, आतिशबाजी कर मनाया जश्न
- झाबुआ के उप चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की, भाजपा को लगा बड़ा झटका
बोकारो सरपंच उपचुनाव जीती सीता सिंह: गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सरपंच सुषमा सिंह की मौत हो गई थी.जिसके बाद सरपंच का पद रिक्त हो गया था. 13 जून को पंचों के द्वारा मतदान किया गया. जिसमें आज 17 जून को उसका परिणाम आया है. जिसके बाद यह घटना निकलकर सामने आई है. इस मामले में चुरहट एसडीओपी विवेक द्विवेदी ने बताया कि "सीता सिंह पति रण बहादुर ने सरपंच उपचुनाव जीत गई है. जिस पर विजय जुलूस यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और मारपीट हुई. जिसमें 13 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से एक की हालत गंभीर है. जिसे जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया है. 12 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है.