सीधी/मुरैना।आज सीधी और मुरैना में एक-एक सड़क हादसा हुआ, दोनों ही हादसे इतने भयानक थे कि मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं कई लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए, फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सीधी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर: मंगलवार की रात करीब 10 बजेसीधी के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोबा में एक सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रैक्टर पुल के नीचे खाई में पलट जाने से एक 17 वर्षीय श्रमिक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले जाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है. मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि "ग्राम बड़वाही के रहने वाले सभी मजदूर थे, सभी युवक ट्रैक्टर का पंचर बनवाने ग्राम जोबा गए हुए थे, जो वापस घर बड़वाही आ रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर जोबा के बेयर हॉउस के पास बने पुल पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर इंजन और ट्राली दोनों पलट कर नीचे खाई में जा गिरे, जिससे सभी युवक गिर गए."