सीधी। जनपद पंचायत सिहावल के पड़रिया गांव के पास NH-39 पर आज दोपहर अचानक पहाड़ के ढह जाने से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बीच सड़क पर जहां- तहां पत्थर बिखरे पड़े रहे और मलवे की वजह से सड़क भी सकरी हो गई है. जिससे यहां गंभीर हादसा होने की आशंका बनी रही. बावजूद इसके प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
सीधी: नेशनल हाईवे- 39 पर गिरा पहाड़ का मलवा, घंटों बाधित रहा यातायात - sidhi news
सीधी जिले के पड़रिया गांव के पास NH- 39 पर अचानक पहाड़ ढह जाने से पूरा रास्ता बंद हो गया. लोगों ने खुद ही मलवा हटाया, तब जाकर आवागमन बहाल हो सका.
नेशनल हाइवे 39 पर ढहा पहाड़
बता दें इस तरह अचानक पहाड़ के ढह जाने से सीधी सिंगरौली मार्ग बाधित हो गया था. हाईवे पर लंबे जाम की स्थिति बन गई. जाम में फंसे लोगों ने जैसे-तैसे मलवा हटाया तब जाकर रास्ता खुल पाया.
वाहन चालक बबलू सिंह बघेल ने बताया कि सड़क पर पत्थर पड़े हुए हैं, रोड सकरा हो गया है, जिसके चलते यहां से वाहन निकालने में समस्या हो रही है. इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ से पहाड़ों से पत्थर खिसककर रोड पर आ जाते हैं. जिसके चलते हर वक्त दुर्घटना होने आशंका बनी हुई है.
Last Updated : Oct 28, 2019, 8:42 PM IST