मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बच्चों को लावरिस छोड़ भागी मां, भीख मांग छोटे भाई का पेट भर रहा मासूम - महिला बाल विकास विभाग

सीधी में एक कलयुगी मां अपने दो बच्चों को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गई. जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में अच्छा खाना नहीं मिलने से उसे भीख मांगनी पड़ रही है.

भीख मांगकर छोटे भाई का पेट पाल रहा मासूम

By

Published : Aug 29, 2019, 12:04 AM IST

सीधी। क्या कोई मां अपने दो मासूम बच्चों को रास्ते में छोड़कर गायब हो सकती है. सुनने में ही ये बात अजीब लगती है, लेकिन सीधी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक मां अपने दो बच्चों को छोड़कर भाग गई. दोनों में से एक बीमार था. जिसे उसके बड़े भाई ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों बच्चों में से एक की उम्र आठ साल है. जबकि दूसरा उससे छोटा है.

भीख मांगकर छोटे भाई का पेट पाल रहा मासूम

इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग की भी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि चार अगस्त को बच्चों की मां उनको रास्ते में छोड़ गई थी. दोनों में छोटा बच्चा बीमार था. जिसे उसके भाई ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में अच्छा खाना नहीं मिलने से उसे भीख मांगनी पड़ रही है.

अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चों की जिम्मेदारी खुद महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने ली थी. लेकिन करीब एक महीने बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी बच्चों से मिलने तक नहीं आया. बच्चे का कहना है कि अस्पताल में खाना अच्छा नहीं मिलने के चलते वह भीख मांग कर अपना और अपने छोटे भाई का पेट भर रहा है.

जब बच्चे के भीख मांगने के मामले में महिला एवं बाल विकास अधिकारी अवधेश सिंह से बात की गई तो वह मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. अस्पताल में भी भोजन की व्यवस्था होती है, वहां भी बच्चा भोजन कर सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चा अब ठीक हो रहा है और उसे सीधी के एक निजी स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details