मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश, पुलिस ने दिखाई लापरवाही

सीधी जिले में एक युवती के साथ जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मामूली धारा लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था, लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.

molestration case found
युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश

By

Published : Oct 29, 2020, 10:26 PM IST

सीधी। जिले में लगातार महिलाओं को लेकर अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं, जहां रामपुर नेकिन थाना इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें घर में अकेली लड़की के साथ दो युवकों ने जबरदस्ती की. इस दौरान युवती के विरोध पर युवकों ने उसका कान काट दिया. साथ ही दांत काट कर फरार हो गए. इधर मामले की जानकारी लगते ही बेहोश युवती को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन स्थानीय पुलिस ने साधारण धारा लगाते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया, मगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तक मामला पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है.

युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश

घटना के सम्बंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि, जब वह रात करीब साढ़े सात बजे मंदिर से प्रसाद लेने गया था, तब लड़की घर मे अकेली थी. इसके बाद गांव के रामकुमार कुशवाहा और विपिन कुशवाहा घर गए हुए थे, जिन्होंने घर का दरवाजा तोड़ दिया. इस दौरान उन दोनों ने बेटी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. साथ ही उसके कान भी काट दिए. इसके बाद लड़की बेहोश हो गई.

पढ़े:खेत में काम कर रही महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

पीड़िता का कहना है कि, दोनों युवक गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने जबरदस्ती करने की कोशिश की. वहीं स्थानीय पुलिस ने मामूली मामला दर्ज कर रफा-दफा कर दिया. उसने कहा कि, परिजन किसी तरह से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां दो दिन भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने अस्पताल से बाहर कर दिया. इस दौरान मेडिकल जांच भी नहीं की गई.

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले का कहना है कि, जिला अस्पताल में भर्ती युवती का महिला कांस्टेबल द्वारा बयान लिया गया है, जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

बहरहाल, जिले में इन दिनों लगातार महिलाओं के अपराधों को लेकर पुलिस गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. इस घटना में भी साधारण धारा लगाकर न तो युवती का मेडिकल जांच करवाया गया और न ही आरोपियों पर शिंकजा कसा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details