मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो महीने से थाने के चक्कर काट रही रेप पीड़िता, अभी तक नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी - भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप

सीधी में एक रेप पीड़िता पिछले दो महीने से इंसाफ के लिए भटक रही है. पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

molestation-allegation-bjym-division-president-sidhi
दो महीने से न्याय के लिए भटक रही रेप पीड़िता

By

Published : Dec 5, 2019, 12:08 AM IST

सीधी। जिले में एक रेप पीड़िता अपने साथ हुई दरिंदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए दो महीने लगातार थाने का चक्कर लगाती रही. एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी खुलेआम घूम रहा है.

दो महीने से थाने के चक्कर काट रही रेप पीड़िता

घटना 4 अक्टूबर की है. दुष्कर्म पीड़िता के मुताबिक जब वो घर से बाहर जा रही थी. इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसे जबरदस्ती खेत में ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. पीड़िता ने जब एसपी से गुहार लगाई, तब जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो सका.

घटना को 2 महीने बीत चुके हैं बावजूद इसके अभी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष है. जिससे राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस कार्रवाई करने से पीछे हट रही है.

वहीं एएसपी अंजुलता पटले ने कहा है कि, ऐसे मामलों में गिरफ्तारी का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस की एक टीम बनाकर आरोपी तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details