सीधी। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच आदिवासी अंचल कुसमी में कोरोना के मद्देनजर क्राइसिस कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
दरअसल, बैठक में उपस्थित सभी ने मिलकर आदिवासी बहुल क्षेत्र मे कोरोना की रोकथाम के लिए क्या उपाय हो सकते हैं इस पर चर्चा की है. मालूम हो कि आदिवासी अंचल कुसमी क्षेत्र में बहुतायत आदिवासी है जिसकी वजह से कुसमी ब्लॉक काफी पिछड़ा हुआ माना जाता है. यहां ज्यादातर लोग कुसमी क्षेत्र से पलायन कर अन्य राज्यों में काम करने के लिए जाते हैं, लेकिन अब कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लोगों का आना शुरू हो गया है. जिसकी वजह से यहां कोविड-19 के फैलना एक बहुत बड़ी चिंता के रूप में देखा जा रहा है.
विधायक समेत अधिकारी रहे मौजूद