मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विधायक ने दी एम्बुलेंस, BMO ने दिखाई हरी झंडी - mp news

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन को सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस की जरूरत थी. जिसके कारण चुरहट विधायक ने एंबुलेंस को विधायक निधि का सही उपयोग करते हुए क्षेत्र की जनता के लिए एंबुलेंस दी. इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने इसे हरी झंडी दिखाकर ग्रामीणों की सेवा में लगा दिया है.

mla gave an ambulance
विधायक निधि का एम्बुलेंस

By

Published : May 1, 2021, 1:41 PM IST

सीधी। चुरहट विधानसभा के विधायक शरदेन्दु तिवारी ने रामपुर नैकिन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस प्रदान की घोषणा की थी. उनकी घोषणा के एक हफ्ते के अंदर एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई. इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने इसे हरी झंडी दिखाकर ग्रामीणों की सेवा में लगा दिया है.

पत्नी के गहने बेचकर ऑटो को बनाया एंबुलेंस, ताकि न हो कोविड पेशेंट को परेशानी

चुरहट विधायक ने की थी घोषणा

गौरतलब है, कि कई दिनों से रामपुर नैकिन एंबुलेंस खराब चल रही थी जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान थे. मरीज को लाने और ले जाने में एंबुलेंस की बहुत आवश्यकता होती थी, जिसके लिए एंबुलेंस दूसरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से आया करती थी. जिससे समय में मरीजों के पास एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती थी और इलाज भी समय से नहीं हो पाता था. इसीलिए समय से एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए चुरहट के विधायक ने तत्काल एंबुलेंस देने की घोषणा की और घोषणा के 1 हफ्ते के अंदर ही एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करा दी. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एमओ डॉ प्रशांत तिवारी ने एंबुलेंस को जनता सेवा में भी लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details