मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Miss Teen India: सीधी की 12वीं क्लास की लड़की ने जीता मिस टीन इंडिया-2022 का खिताब, खूबसूरती के कायल हुए लोग - miss teen india 2022 winner

MP की सीधी की 16 साल की लड़की ने स्टार फेस मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग लिया और खिताब अपने नाम किया. अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 12वीं क्लास में पढ़ने वाली राजकुमारी गुंजन सिंह ने यह उपलब्धि हासिल की है. सीधी जिले के डैनिहा निवासी राजकुमारी शलीला सिंह कांग्रेस नेत्री की पुत्री गुंजन सिंह चौहान ने इतनी कम उम्र में मिस टीन इंडिया में चयनित होकर एक बड़ी उपलब्धि जिले को दिलाई है. miss teen india 2022, miss teen india 2022 winner, mp girl wins femina beauty pageant

miss teen india 2022 title won sidhi mp girl
सीधी की लड़की ने जीता मिस टीन इंडिया

By

Published : Aug 22, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 2:18 PM IST

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के डैनिहा में रहने वाली राजकुमारी गुंजन सिंह ने "मिस टीन इंडिया-2022" का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. राजस्थान के उदयपुर में आयोजित स्टार फेस इंडिया 2022 प्रतियोगिता में राजकुमारी गुंजन सिंह को पूरे भारत से आईं 30 हजार चयनित प्रतिभागियों ने कड़ी टक्कर दी. आखिर में इस युवा लड़की ने टॉप 17 में जगह बनाई. लेकिन उनकी प्रतिभा के आगे कोई नहीं टिका, यकीनन कक्षा 12वीं की छात्रा गुंजन सिंह पढ़ाई के साथ-साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसके अलावा गुंजन सिंह बेस्ट स्किन एवार्ड भी अपने नाम कर लिया. वह 12वीं क्लास की स्टूडेंट हैं और KKSN सीबीएसई विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत हैं. वर्तमान में वो कामर्स सब्जेक्ट से अपनी पढ़ाई कर रही है. (miss teen india 2022)

सीधी की 12वीं क्लास की लड़की ने जीता मिस टीन इंडिया खिताब

ऑनलाइन के माध्यम से प्रतियोगिता में लिया भाग: गुंजन सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन उन्होने इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया. मेरी इस उपलब्धि को लेकर माता-पिता का भी सहयोग रहा है. इस प्रतियोगिता के चयन में राजस्थान राज्य के उदयपुर में पूरे भारत में 30 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें 17 लोगों का चयन किया गया है. (miss teen india 2022 title won sidhi girl)

मिस साउथ इंडिया का खिताब जीतने वाली करिश्मा कृष्णा हैं एयू की छात्रा

बेस्ट स्किन का एवार्ड भी जीता: दरअसल गुंजन सिंह स्पोर्ट्स एजुकेशन में हमेशा टॉप 3 के सीरीज की कैटगरी में रही हैं. वर्तमान में वो अपने स्कूल की मैरिट बेस में हेड हैं. इन्हे राइफल शूटिंग के अलावा ईबीएसन कैप्टन बनने का ऐम है. मॉडलिंग, बॉलीवुड की तरफ उनका फोकस बचपन से ही रहा है. प्रतिस्पर्धा के दौरान बॉलीवुड के तमाम सेलीब्रेटीज और देश के जाने-माने ड्रेस डिजाइनर प्रिंस नरूला, जगदीश पुरोहित, शर्मा, श्रेया दत्ता ,प्रखर जैसे मशहूर हस्तियां बतौर जज मौजूद रहीं, इस दौरान 30 हजार प्रतिभागियों में मिस टीम इंडिया का खिताब राजकुमारी गुंजन सिंह ने जीतते हुए गोल्डन ग्राउन अपने नाम किया. साथ ही फिनाले के दौरान विफोर थ्री राउण्ड्स में फिटनेस, डांसिंग, स्पीच, कान्टेस्ट को फाइट करते हुए बेस्ट स्किन का एवार्ड भी जीता है.

उम्मीद नहीं थी कि प्रतियोगिता में होगा चयन: उन्होने कहा कि मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि 30 हजार प्रतिभागियों के बीच मेरा चयन होगा. लेकिन मेरा हौसला मेरे परिवार के हर्ष सिंह चौहान अंशू चाचा ने पिता को समझाईश देकर इस कॉम्पीटिशन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और आज यह खिताब मेरे पास है. (miss teen india 2022 winner) (mp girl wins femina beauty pageant) (miss teen india 2022 title won sidhi girl)

Last Updated : Aug 22, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details