सीधी। जिले में एक नाबालिग छात्रा को चार नाबालिग लड़कों ने अपनी हवस का शिकार बना लिया. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सीधी में छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला, चारों नाबालिग आरोपी गिरफ्तार - पुलिस
जिले में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला चौंकाने वाला है. यहां चार नाबालिगों ने एक नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना लिया. गैंगरेप की इस घटना से शहर के लोग सन्न हैं.
सीधी में महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा करने वाली पुलिस दुष्कर्म के मामले रोक पाने में पूरी तरह असफल दिखाई दे रही है. हाल ही में रामपुर नैकिन थाना इलाके में एक शिक्षिका के साथ दुष्कर्म का मामला अभी थमा भी नहीं था कि आज भी एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा जब स्कूल से लौट रही थी, तभी चार नाबालिग आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना के अंजाम दिया. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने चारों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.