सीधी। कुसमी थाना क्षेत्र के गोतरा निवासी एक किशोर ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी, नाबालिग की खुदकुशी की वजह अभी अज्ञात है, मृतक कटनी-सिंगरौली के गोतरा मार्ग पर सामने से आ रही ट्रेन के सामने कूद गया था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने खुदकुशी की सूचना कुसमी थाने को दी, जिसके बाद कुसमी पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है, जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर उसने जान क्यों दी थी.
चलती ट्रेन के आगे नाबालिग ने लगाई छलांग, मौत - minor jump front of train
सीधी के कुसमी थाना क्षेत्र में 16 साल के किशोर ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया.
![चलती ट्रेन के आगे नाबालिग ने लगाई छलांग, मौत Minor commits suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7275246-594-7275246-1589969563799.jpg)
किशोर ने दी जान
घटना की जानकारी मिलते मिलते काफी रात हो जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को नहीं हो पाया था, बुधवार सुबह बीएमओ ने पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.