सीधी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने राजगढ़ कलेक्टर के मामले में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन दूसरी तरफ उन्ही बेटियों को काम नहीं करने देती. इससे उनकी असलियत सबके सामने आ गई है.
कमलेश्वर पटेल ने साधा बीजेपी पर निशाना,कहा- विरासत में मिला था गुंडाराज - कमलेश्वर पटेल पहुंचे सीधी
सीधी पहुंचे पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमे विरासत में गुंडाराज सौंपा था. जिसे अब हम खत्म करने में लगे हुए हैं. कमलनाथ सरकार प्रदेश से माफियाओं को खत्म करके रहेगी.
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कमलनाथ सरकार को विरासत में गुंडा माफिया राज मिला था, मध्य प्रदेश सरकार ने माइनिंग माफिया मुक्त कराया शराब माफिया पर कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह मिलावट खोरों पर भी सरकार नकेल कस रही है. मादक पदार्थ माफियाओं की चंगुल से अब बच्चे मुक्त होंगे.
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि सरकार ने अब तक कार्रवाई में 615 भू माफियाओं पर 694 शराब माफियाओं पर 150 मिलावट माफिया पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है. बीजेपी पर तंज कसते हुए मंत्री कमलेश्वर ने कहा कि हमें गुंडा और माफिया राज मिला था. जिस पर सरकार लगातार नकेल कस रही है.