सीधी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कुर्सी खतरे में है, इसलिए वह खुद को बचाने के लिए आंदोलन की आड़ ले रहे हैं. मंत्री सिहावल जनपद पंचायत के भरुही में आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण करने पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा.
खुद को बचाने के लिए धरने की आड़ ले रहे राकेश सिंह, मंत्री का बीजेपी पर तंज - mp political news
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने चार नवम्बर से होने वाले बीजेपी के आंदोलन को ढकोसला बताते हुए तंज कसा.
![खुद को बचाने के लिए धरने की आड़ ले रहे राकेश सिंह, मंत्री का बीजेपी पर तंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4895801-thumbnail-3x2-image.jpg)
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की चर्चा शुरू हो चुकी है, इसलिये चार नवम्बर को अपने बचाव में राकेश सिंह प्रदेश भर में धरना देने जा रहे हैं. उनके शासन काल में किसानों के साथ धोखा हुआ है, शिवराज सरकार में किसानों को जेल में डाला गया था और उनकी जमीनें नीलाम की गई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कमलनाथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी बंद करे, सरकार को बीजेपी के प्रमाण की जरूरत नहीं है.
केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके छह साल पूरे होने को हैं, पर उनके वादे के मुताबिक अभी तक स्वामीनाथन आयोग की शिफारिसें लागू नहीं हो सकी हैं. शिवराज सरकार में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की. ये पहले अपने प्रदेश के 15 साल और केंद्र के छह सालों का हिसाब दें, फिर हमारी नई नवेली सरकार से हिसाब मांगें.