मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनिज वाहन संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग - Action on mine operators

सीधी में खनिज वाहन संघ द्वारा एक दिवसीय धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया. उनकी मांग है कि ओव्हर लोड होने पर वाहन मालिकों की जगह खदान संचालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उनकी मांग है कि वाहनों पर केवल पुलिस द्वारा कार्रवाई न की जाए बल्कि खनिज विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.

Mineral vehicle association submitted memorandum to tehsildar
खनिज वाहन संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 30, 2019, 10:45 AM IST

सीधी।जिले में खनिज वाहन संघ ने एक दिवसीय धरना देकर ओव्हर लोड वाहनों पर लगाम कसने के लिए ज्ञापन सौपा. उनकी मांग है कि ओव्हर लोड होने पर वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया जाता है जबकि खदान संचालकों पर इसकी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उनकी मांग है कि वाहनों पर केवल पुलिसिया कार्रवाई न की जाए बल्कि खनिज विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.

खनिज वाहन संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वहीं ओवरलोज वाहनों के लिए वाहन संचालक पर कार्रवाई होती है जबकि इसके जिम्मेदार खदान संचालक हैं. जिसके चलते खनिज वाहन संघ ने खदान संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं नायाब तहसीलदार ने कहा कि ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ट्रांसपोटर्स की जो भी समस्या है, अधिकारी को जानकारी दी जाएगी.

सीधी में रेत खदानों से इन दिनों सैकड़ों वाहनों के जरिए रेत का परिवहन किया जाता है. जहां रेत खदान संचालकों द्वारा ट्रक या डंपर हाइवा में क्षमता से अधिक लोडिंग की जाती है. जिससे न सिर्फ वाहनों में टूट-फूट होती है बल्कि सड़कों की हालत भी बद से बदतर होती जा रही है. इसके साथ ही आए दिन हादसे होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details