मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनिज मंत्री ने किए 84 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण, देखें खबर - पुलिस विभाग

विकास कार्यों का लोकार्पण करने जिले के खनिज व प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल आज बहरी पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया.

खनिज मंत्री ने किए 84 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण

By

Published : Sep 7, 2019, 12:40 PM IST

सीधी। विकास कार्यों का लोकार्पण करने जिले के खनिज व प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल आज बहरी पहुंचे. जिसके बाद पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के हाथों विकास कार्यों का लोकार्पण कराया गया. बता दें कि विकास कार्य 84 लाख के लागत से बनकर तैयार हुई हैं.

खनिज मंत्री ने किए 84 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्या व अपने क्षेत्र की समस्यों को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन पत्र देने पहुंचे जिसको देखते हुए प्रभारी मंत्री ने इस कार्यक्रम को 'आपकी सरकार आपके द्वार' का नाम दे दिया.

साथ ही जनता को संबोधित करते हुए पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री ने पुलिस विभाग की शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीणों पर एक तरफा कार्रवाई नहीं होना चाहिए.

बता दें कि बेहाल लोगों की समस्या निपटाने के लिए हर मंगलवार को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई होती है, जहां समय-समय पर शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जाती है, लेकिन इसके बाद भी लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.ऐसा ही कुछ आज फिर देखने को मिला.

दरअसल लोकार्पण के कार्यक्रम में अधिक मात्रा में आवेदन आने से कार्यक्रम का नाम 'आपकी सरकार आपके द्वार' रख दिया गया जिसे लेकर प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही प्रशासनिक अमले को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि इतने मात्रा में आवेदन नहीं मिलने चाहिए नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details