सीधी।सीधी में जिला प्रशासन और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की. सालों से शासकीय जमीन पर कब्जा जमाकर कबाड़ का धंधा कर रहे कबाड़ी पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस का भारी बल मौजूद था, साथ ही नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें कबाड़ी के यहां चोरी का भी सामान बरामद किया गया है.
कबाड़ नहीं हटाया तो प्रशासन ने चला दी जेसीबी सालों से था कब्जा
सीधी शहर के यातायात पुलिस थाने के पीछे सालों से करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर मुद्रिका सिंह पटेल द्वारा कब्जा किया गया था, जिस पर जिला प्रशासन ने दो बार नोटिस दिया. बावजूद इसके कबाड़ी ने अपना कबाड़ नहीं हटाया तो जिला प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को हटाया गया.
कलेक्टर के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में भारी पुलिस बल तैनात रहा. बता दें कबाड़ के सामान में कई चोरी का सामान भी बरामद किया गया. देखना होगा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का सिलसिला आखिर कब खत्म होगा.