मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सवालों के घेरे में बीजेपी, कांग्रेस ने पूछा- क्या अब नहीं करोगे कार्रवाई ?

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. और सरकार और प्रशासन से कई सवाल भी पूछे.

Madhya Pradesh Congress state vice president Lalchand Gupta made serious allegation against BJP in sidhi
सवालों के घेरे में बीजेपी

By

Published : May 14, 2021, 8:06 PM IST

सीधी।मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा. और आम जनता के साथ भेदभाव के आरोप लगाए. लालचंद गुप्ता ने कहा कि देश में हजारों लोग सरकार की नाकामी से मर रहे हैं, और बीजेपी अब भी राजनीति करने में लगी है. इस दौरान सरकार और प्रशासन से कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कई सवाल भी पूछे.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष के सरकार से सवाल

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने हाल ही में हुए बीजेपी के धरने और चुनावी रैलियों को लेकर भी सवाल उठाए. इन तमाम मुद्दों को लेकर उन्होंने बीजेपी से कई सवाल भी पूछे हैं.

कांग्रेस ने पूछा- क्या अब नहीं करोगे कार्रवाई ?

प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार, कांग्रेस का आरोप आंकड़े छुपा रही सरकार

• क्या यह पूर्ण लाॅकडाऊन का उल्लंघन नहीं ?
• क्या राजनैतिक कार्यक्रमों को करने की मंजूरी है ?
• क्या यह धरना इस महामारी से ज्यादा जरूरी है ?
• क्या यह अति-आवश्यक वस्तुओं से ज्यादा जरूरी था ?
• क्या आम नागरिकों को भी बाहर निकलने की छूट है ?
• क्या व्यापारी को जरूरत की वस्तुएं देने की छूट है ?
• क्या शादी और मृत्यु भोज के लिए छूट है ?
• क्या नियम कानून केवल आम जनता के लिए हैं ?
• क्या यह लाॅकडाउन के कानून बीजेपी वालों पर लागू नहीं होते ?
• यह प्रशासन का दोहरा मापदण्ड नहीं है क्या ?
• क्या अन्य विपक्षी पार्टियों के लिए भी धरनें की छूट है ?
• क्या प्रशासन द्वारा इनपर भी कार्यवाही की गई ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details