सीधी। जिले के महिला बाल विकास कार्यालय में एक स्टेनों को लोकायुक्त ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की कार्रवाई से सीधी कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोकायुक्त ने यह कार्रवाई एक फरियादी की शिकायत पर की है.
20 हजार रुपए की रिश्वत लेते स्टेनो गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई - लोकायुक्त
सीधी जिला कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग के स्टेनों को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. स्टेनो ने एक महिला की अनुकंपा नियुक्ति करवाने के बदले में 20 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी.
सीधी के महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ स्टेनो डीएन पटेल को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत के बाद उसकी बहू को मिलने अनुकंपा नियुक्ति के लिए स्टेनों ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की गई थी.
लोकायुक्त टीम के टीआई अरविंद तिवारी ने बताया कि स्टेनों ने नियम विरुद्ध तरीके से अनुकंपा नियुक्ति के लिए रिश्वत की मांग की थी. जिस पर उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. स्टेनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. लोकायुक्त की इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि इससे पहले भी रिश्वत के कई मामले सामने आ चुके हैं.