सीधी।जिले में इन दिनों टिड्डियों के दल के पहुंचने से किसान और आम जनता परेशान है. टिड्डियों का यह दल सतना से सीधी पहुंचा है. यह दल पाकिस्तान से चलकर भारत पहुंचा, इस दल में करोड़ों टिड्डियां हैं और जिस पेड़ पर बैठ गईं, तो उस पेड़ में सिर्फ टिड्डियां ही दिखाई देती हैं.
जिस इलाके में यह जाती हैं, करीब 10 से 12 किलोमीटर का एरिया पूरा टिड्डियों से भर जाता है. जिस खेत में ये टिड्डियों का दल रात भर बैठ जाता है, उस खेत की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देता है.
कृषि विभाग टिड्डी दल को भगाने के लिए फायर ब्रिगेड गाड़ी में रासायनिक दवाओं का छिड़काव कर रहा है. वहीं पुलिस विभाग भी सायरन बजाकर टिड्डी दल को भागने की कोशिश कर रहा है.